लोहरदगा, मई 30 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के झालझमीरा गांव में किशोरियों और महिलाओं की सेहत, खासमर मासिक धर्म चक्र और स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया। एसबीआई फाउंडेशन के साथ साझेदारी में, परिवर्तन समाज विकास समिति लोहरदगा के डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं से बात करते हुए कहा कि मासिक धर्म अभी भी एक वर्जित विषय है। यह जागरूकता अभियान महिलाओं को ज्ञान, आत्मविश्वास और सम्मान के साथ सशक्त बना रहा है।हर लड़की को अपने मासिक धर्म को सुरक्षित और गर्व के साथ प्रबंधित करने का अधिकार है। पीरियड के दौरान स्वच्छता के महत्व , संक्रमण से बचाव, सैनिटरी पैड के प्रयोग को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर डा नरेश उरांव, फार्मासिस्ट गौरव कुमार, नर्स बिलासी कुमारी, लैब टेक्नीशियन शुभम निध...