बिहारशरीफ, मई 31 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को हिलसा के आरपीजीएस सभागार में किशोरियों ने समाज से तंबाकू को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने आमजन से तंबाकू का सेवन नहीं करने का संदेश दिया। उन्होंने किशोरियों से विशेष रूप से अपने भाइयों और परिजनों को नशा छुड़वाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। बताया कि तंबाकू की लत व्यक्ति को मौत की ओर ले जाती है और यह मौत को निमंत्रण भेजने के बराबर है। इसके सेवन से, खासकर युवा वर्ग, बुरी तरह बर्बाद हो रहा है और मुंह के कैंसर के कारण असामयिक मौतें हो रही हैं। सुचेता कुमारी ने भी किशोरियों से कहा कि यदि वे ठान लेंगी तो तंबाकू का समाज से जड़ से सफाया संभव है। अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों क...