उन्नाव, जून 7 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव की पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर युवकों से उनकी नाबालिग बेटी को बहला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित मां ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 2 जून की शाम उसकी 17 वर्षीय बेटी गांव स्थित दुकान में घरेलू सामान खरीदने के लिए कहकर निकली थी। मगर वापस नहीं आई। पीड़िता ने गांव के ही युवक मोहित पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। इसी क्रम में पुरवा कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि 4 जून की सुबह उसकी सत्तरह वर्षीय बेटी को असोहा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी अनूप बहला कर भगा ले गया। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर युवकों के विरुद्ध क...