उन्नाव, नवम्बर 18 -- पुरवा। उत्तर प्रदेश कोलिशन टू इंपॉवर गर्ल्स ने सशक्त नारी, सशक्त समाज अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार सप्ताह मनाया गया। बताया संस्था किशोरियों के सशक्तिकरण और उनके समान अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करता है। गुरु कृपा सेवा संस्थान ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार पटेल इंटर कॉलेज चंदीगढ़ी, पुरवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 150 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर किशोरियों को उनके कौशल, समान अवसर और सशक्त निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं और नीतियों के साथ समन्वय कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...