बरेली, नवम्बर 2 -- महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश स्तर पर इसी सप्ताह सभी जिलों के जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन के टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगातार इसकी वैक्सीन को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की मांग हो रही है। अभी यह वैक्सीन निजी अस्पतालों में लग रही है। एक किशोरी को वैक्सीन लगाने में करीब 10 हजार रुपये खर्च है। जिले में कई सामाजिक संगठन किशोरियों को अपने खर्च पर सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग भी किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव...