गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में बालिका शिक्षा एवं परामर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता अग्रवाल ने किशोरियों को शारीरिक परिवर्तनों के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता व स्वास्थ्य प्रबंधन के सुझाव दिए। विशिष्ट अतिथि डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय ने मानसिक व सामाजिक सशक्तिकरण पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। उप प्रधानाचार्या रुक्मिणी उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह, आचार्य-आचार्या एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...