गंगापार, फरवरी 19 -- दो नाबालिग सहेलियां घर से गायब हो गईं। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं लगा। तीन दिन बाद 16 फरवरी को परिजन लालापुर थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया की शिकायती पत्र के आधार पर गांव के ही सुनील कुमार पर दबाव बनाकर लगातार कई रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई। दोनों किशोरियों को 18 फ़रवरी को एसएसआई इंद्रेश कुमार की टीम ने बरामद किया। मंगलवार को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं, एक और क्षेत्र से गायब किशोरी को बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...