संभल, सितम्बर 8 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरोली में सोमवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरियों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान डॉ. आस्था वार्ष्णेय ने कहा कि आज की किशोरी कल किसी के घर की रौनक बनेगी। किशोरिया पोषण का सर्वाधिक ध्यान रखें। चिकित्सा अधिकारी डॉ अरशद अली ने कहा कि सांस फूलना, जल्दी थक जाना, भूख ना लगना, चक्कर आना व माहवारी में परेशानी होना आदि एनीमिया के लक्षण है। इस अवसर पर विधालय मैं स्वच्छता वा पर्यावरण बचाव स्लोगन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सईद अहमद के अलावा नेत्र सहायक, ज्योति रानी, सुमन रानी, एलटी सुभान आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...