गंगापार, मई 28 -- मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने एवं इस अवधि के दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के प्रति जागरूकता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को शारीरिक बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर किशोरी, बालिकाओं और महिलाओं की एनीमिया की जांच कर आयरन फोलिक एसिड के सेवन के लाभ और सेनेटरी पैड के उपयोग और निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद आरकेएसके प्रेम कुमार मौर्य ने कहा कि माहवारी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। समाज में इसके प्रति फैली भ्रांतियों, गलतफहमियां एवं धार्मिक विश्वासों से जोड़कर उसे जटिल बना दिया गया है। इसीलिए मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता गतिविधियों एवं शि...