जमशेदपुर, अगस्त 31 -- जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट और डीबीएस कॉलेज के रोड एक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन दिया गया। किशोरियों को दिए जाने वाले इस वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। डीपीएस स्कूल और कॉलेज के छात्राओं को इस वैक्सीन का अंतिम डोज दिया गया। 133 लड़कियों को मेहरबाई टाटा हॉस्पिटल द्वारा वैक्सीन मिला। रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष अशोक झा, डीबीएमएस की प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता तथा मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के एडवाइजर डाॅ. सुजाता मित्रा और डाॅ. मोनिका उप्पल के अथक प्रयास से यह प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया।डीबीएमएस क्लब की अंजलि गणेशन, पूजा पॉल, दीया प्रामाणिक, दीक्षा ने इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने में प्रमुख भूमिका निभाई। किशोरों को सर्वाइकल कैंसर से बचने के...