गिरडीह, जनवरी 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाऊंडेशन ने उदनाबाद ग्राम पंचायत और मांगरोडीह ग्राम पंचायत के किशोरियों के बीच सेनेटरी नैपकिन उपहार स्वरूप भेंट करते हुए बालिकाओं को जागरूक किया और उन्हें बताया गया की हर युवतियों को अपना ख्याल स्वंय रखना है, क्युकि उनके स्वाथ्य पर हीं निर्भर आज का समाज है जिस प्रकार आज की लड़किया अपने शिक्षा को स्वस्थ रखने के लिए हर सतत प्रयास करती है उसी प्रकार आपका स्वास्थ भी दुरुस्त रखना अत्यावश्यक है। साथ हीं बालिकाओं के बीच तोरण प्रतियोगिता करवाकर उनके प्रतिभा को निखारने की पहल कर बालिका दिवस मनाया। मौक़े पर सुपरवाइजर संगीता देवी, करुणा सिंह, कार्यकर्त्ता नीलम शर्मा, सुनीता वर्मा, कार्यालय हेड मांनौवर आलम, मुकेश कुमार सहित कई लोग...