बेगुसराय, सितम्बर 20 -- गढ़हरा(बरौनी)। बरौनी प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को लड़कियों के लिए विशेष एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन मध्य विद्यालय बारो में लगा। एचएम विजय कुमार सिंह ने शिविर का संचालन किया। मौके पर बरौनी प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कैम्प का अनुश्रवण किया। सीएचओ पारसमणि ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा रोकने के लिए 9 से 15आयु वर्ग की लड़कियों को वैक्सीन दिया जा रहा है। यहां 85 लड़कियों को वैक्सीन दिया गया। मौके पर डब्लूएचओ से सुधीर कुमार, डाटा ऑपरेटर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक रंजना कुमारी झा, पवन कुमार प्रकाश आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...