कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। स्पेशल प्रोजेक्ट ऑफ इक्विटी के अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा एवं कैपेसिटी बिल्डिंग संवर्धन हेतु सुगमकर्ता की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कसया में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षक नीरज बंका और राकेश मणि ने गतिविधियों के माध्यम से किशोर किशोरियों को जागरूक करने, आत्मविश्वासी बनाने के साथ -साथ उनके आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नम्बर 1098, 1090, 181, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, 102, 108 नंबर की जानकारी दी गई। लघु फिल्म चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के माध्यम से बच्चों के अंदर डर को निकाल कर गलत के विरुद्ध आवाज उठाने की जानकारी दी गई। कार्यशाला के समापन में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वित...