पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के आदेशानुसार शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार द्वारा सोमवार को शहर के केजी सीएम एक्सीलेंस स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्राओं को शहर थाना में बुलाकर बारी-बारी से सभी रूम एवं टेबल का भ्रमण करते हुए थाना में कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से बेहिचक पुलिस से संपर्क कर सहायता ले सके और 112 डायल जैसे आपातकालीन नंबर की उपयोगिता को समझ सके।शहर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने छात्राओं को एफआईआर कराने की प्रक्रिया किसी अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस किस प्रकार घटनास्थल पर पहुँचती है और आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर हिरासत तक की प्रक्रिया कैसे संचालित होती है यह जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को 112 नंबर डायल की सेवा की उपयोगिता, ऑनलाइन एफआईआर की प्...