खगडि़या, मई 31 -- अलौली । एक प्रतिनिधि प्रखंड अन्तर्गत तीन स्थानों पर शिविर लगाकर किशोरियों को एचपीवी का टीका लगाया जाएगा। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नौ साल से 14 साल तक की किशोरियों को टीका दिया जाना है, ताकि भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सके। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने शुक्रवार जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा स्कूल, मिडिल स्कूल मेघौना एवं कन्या मिडिल स्कूल अलौली में इसके लिए शिविर लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...