रांची, नवम्बर 11 -- रांची। संवाददाता महिला हाउसिंग ट्रस्ट (एमएचटी) द्वारा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से मंगलवार को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (एसबीपीकेएसवाई) पर राज्य स्तरीय परामर्श कार्यक्रम का आयोजन रांची के निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों के ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाना, दस्तावेजीकरण से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजना और विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं लाभार्थियों के सुझावों को साझा करना था। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. महुआ माजी उपस्थित रहीं। उन्होंने किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए एमएचटी के प्रयासों की सराहना की। विशेष अतिथि के रूप में अपर सचिव अभय नंदन अम्बस्था और जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार शामिल हुए। एमएचटी की 72 बस्तियों...