बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में किशोरियों को बहला भगाने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने अपहरण, असलहा दिखाने और अनहोनी की आशंका जताई है। दोनों मामलों में आरोपियों की भूमिका पर पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को असलहा दिखाकर ले जाने का आरोप है। पीडिता के पिता का कहना है कि उसके बहनोई,दो बहनों और एक अन्य व्यक्ति बेटी को बहला कर ले गए हैं। बेटी घर से करीब 40 हजार रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज लेकर गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त लोग बेटी को टैम्पो में बिठाकर ले गए। पीडिता के पिता ने आशंका जताई है कि कहा कि आरोपियों के आपराधिक तत्वों से संबंध हैं और किशोरी ...