सीतामढ़ी, अप्रैल 12 -- सीतामढ़ी। यूनिसेफ की एक प्रतिनिधि टीम ने जिले के बेलसंड और परसौनी प्रखंडों का दौरा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही किशोरियों से संवाद किया। क्षेत्रीय भ्रमण के उपरांत यूनिसेफ टीम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी रिची पाण्डेय से मुलाकात की। बैठक में किशोरियों के कल्याण, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन, स्पॉन्सरशिप योजना, सामाजिक विकास तथा जलवायु आपदाओं से निपटने की समुदायों की तैयारियों जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनिसेफ टीम ने बताया कि कन्या उत्थान, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन, बालिका सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी योजनाओं से लाभान्वित किशोरियों से संवाद किया। इन किशोरियों ने अपनी चुनौतियों, अनुभवों और योजनाओं के प्रभाव साझा किए। टीम ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान जिले में किए जा...