मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरियों को भगाने वाले युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 सितंबर को उसकी नाबालिग पुत्री क्षेत्र के एक गांव निवासी अपनी सहेली के साथ क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की फिर भी लड़कियों का पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान जानकारी हुई कि मठना निवासी एक युवक किशोरियों को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरियों को भगाने के आरोपी युवक रोहित पटेल के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश ...