लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा,संवाददाता। सदर अस्पताल लोहरदगा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत किशोरियों को एनीमिया, मासिक स्वच्छता एवं साफ़ सफाई पर परामर्श दिया गया। मेडिकल जांच की गई। हीमोग्लोबिन, बीएमआई, बीपी, शुगर, आंख जांच, दांत जांच की जांच की गई। साथ ही सभी किशोरियों को सैनिटरी नेपकीन और आयरन की गोली भी दी गई। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डा निलोफर अहमद, डा आरपी साहु, काउंसेलर सीता लिंडा, शकुंतला बाड़ा के ने किशोरियों को सेहत को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी औैर सुझाव दिए। सबको स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटीटी अमित बिपिन केरकेट्टा, नमन प्रजापति, कल्पना देवी, प्राथी कुमारी एवं सहियाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...