गया, जुलाई 5 -- बांकेबाजार स्थित आरएस मेमोरियल बचपन किंडरगार्टन विद्यालय में किशोरियों की जागरूकता को लेकर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निखत परवीन ने गर्ल्स एट द टीनएज: द चेंजेज एंड द प्रिपेयर्डनेस विषय पर छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी दी। प्राचार्या सोनम कुमारी ने 'गुड टच-बैड टच पर बात की। कक्षा 5वीं से 10वीं तक की छात्राएं शामिल रहीं। शिक्षिकाओं अमीषा मिश्रा व सुप्रिया कुमारी ने शारीरिक बदलावों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन गौरव कुमार रंजन ने किया। मौके पर शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...