सासाराम, मई 16 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। तिलौथू पूर्वी पंचायत सरकार भवन में मुखिया पुनीता द्विवेदी के नेतृत्व में किशोरियों के साथ बैठक की गई। बैठक में किशोरियों की उत्थान व कौशल विकास पर चर्चा की गई। मुखिया द्वारा किशोरियों को मुख्यमंत्री सहायता भत्ता के बारे में बताया गया। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भी जमा किया। कहा कि नोखा प्रखंड कार्यालय में कौशल केंद्र खोला गया है, जिससे संपर्क साधा गया है। अपने पंचायत की पंचायत सरकार भवन में भी इस केंद्र के माध्यम से किशोरियों की कौशल विकास की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...