बांदा, मई 29 -- बांदा। संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र बड़ोखर की टीम ने हाईस्कूल करहिया में कार्यक्रम आयोजित किया। किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। आयरन कैल्शियम एवं विटामिन सी की टैबलेट्स भी वितरित की गई। स्लोगनों से जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान डॉ. अर्चना भारती, डॉ.एसपी सिंह, जियाउद्दीन आदि मौजूद रहे। सीएचसी नरैनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां जितेन्द्र यादव, डा कृष्णा गौतम, सोनम विश्वकर्मा, डा रमाकान्त द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...