कौशाम्बी, अप्रैल 11 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल व संदीपन घाट थाना पुलिस ने किशोरियों का अपहरण करने के दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अगवा की गई किशोरियां भी बरामद हो गई हैं। आरोपियों का चालान कर दिया गया है। घटना में शामिल एक अन्य महिला की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 24 मार्च को इलाके के बजहा गांव निवासी सौरभ उर्फ कातिया पुत्र उमेश यादव ने उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था। मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गुरुवार को उसे गांव के समीप से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया। ऐसे ही सरायअकिल क्षेत्र के व्यक्ति का कहना है कि चार अप्रैल को कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गौराए गांव निवासी जितेंद्र पुत्र छेदीलाल ने उसकी 13 ...