कोटद्वार, जनवरी 30 -- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज झंडीचौड़ में छात्र-छात्राओं के लिए किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में शरीर में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय भाबर के प्रोफेसर डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण किया जाना आवश्यक है। दृढ़ इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य प्राप्ति संभव है। एटीएच की विद्या मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसलिए छात्रों को अपने बेहतर भविष्य के लिए नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों पर जानकारी देते हुए चिकित्साधिकारी डा. रश्मि ने कहा कि किशोरावस्था में छात्र-छात्राओं के शरीर में ...