बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- किशोरावस्था में व्यक्तिगत स्वच्छता का रखें पूरा ख्याल संतुलित आहार, रोजाना व्यायाम और सही रहन सहन से ही रहेंगे स्वस्थ पतासंग में शिविर में छात्रों को बताया गया स्वस्थ रहने का टिप्स फोटो : हेल्थ कैंप : पतासंग में स्वास्थ्य शिविर में शामिल छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। किशोरावस्था उम्र का बहुत ही संवेदनशील पड़ाव है। इस दौरान शारीरिक व मानसिक तौर से कई बदलाव आते हैं। ऐसे में किशारों को व्यक्तिगत स्वच्छता का पूरा ख्याल रखना चाहिए। संतुलित आहार, रोजाना व्यायाम और सही रहन सहन से ही आप स्वस्थ रहेंगे। पतासंग नालंदा विद्या मंदिर में स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अनीता सिन्हा और डॉ. अंजली ने छात्राओं से कहा कि पढाई के साथ स्वस्थ का भी पूरा ख्याल रखें। सजग सखी कार्यक्रम के जरिए 300 से अधिक छात्राओं ने अपनी सेहत और भविष्य...