मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिछली पीढ़ियों की तुलना में आज किशोरों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ये चुनौतियां किस तरह विकसित हुईं। शनिवार को बीएड की परीक्षा में किशोरावस्था में बदलाव से लेकर बच्चों की मनोदशा तक पर सवाल पूछे गए। परीक्षार्थियों ने कहा कि बीएड की परीक्षा में सिलेबस से भीतर के ही सवाल पूछे गए हैं। हालांकि, पिछले साल से सवाल का पैटर्न और पूछने का तरीका अलग था। बीआरए बिहार विवि में नौ केन्द्रों पर शनिवार से बीएड की परीक्षा शुरू हुई। एक पाली में यह परीक्षा ली गई। छह हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सत्र 2024-26 के प्रथम सत्र की यह परीक्षा 19 मई तक चलनी है। जिले में एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज, आभा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकल र...