पटना, जनवरी 30 -- नोट्रेडेम एकेडमी के पेरेंट टीचर एसोसिएशन की ओर से कक्षा पांचवीं की छात्राओं के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक और भावनात्मक बदलावों से छात्राओं को जागरूक किया गया। सत्र का आयोजन मेडिवर्सल मातृ की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्वी राज के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले बदलावों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर किया। सत्र में मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्वच्छता, भावनात्मक संतुलन आदि पर चर्चा हुई। छात्राओं ने बिना झिझक अपने सवाल पूछे। इस मौके पर प्राचार्या सिस्टर मैरी हेमा, छात्राएं व अन्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...