बोकारो, जून 14 -- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को पूर्णतया तैयार करने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में आयोजित दो-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हुई। सीबीएसई के पटना उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) के तत्वावधान में किशोरवय शिक्षा के विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार व एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका चंदा कुमारी ने किशोर-शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एस. गंगवार व दोनों रिसोर्स पर्सन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के संगीत शिक्षकों ने गाइए गणपति जग वंदन... भजन की सुमधुर प्रस्तुति से कार्यक्रम की शु...