रांची, जनवरी 30 -- रांची। किशोरगंज में वैगन आर कार से टायर, टूल्स और अन्य सामान चोरी हो गई। इस संबंध में किशोरगंज रोड नंबर पांच में रहने वाले अधिवक्ता ऋषि रोशन की लिखित शिकायत पर विकास देव उर्फ सोनू के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि पिछले दिन 27 जनवरी को रात में भोजन के बाद वह गली में टहल रहे थे। उन्होंने पाया कि उनकी कार की डिक्की खुली हुई है और नामजद टायर, टूल्स समेत अन्य सामान की चोरी कर भाग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...