चतरा, मार्च 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के किशुनपुर मुहल्ला में होली के दिन बच्चों के साथ हुए मामुली विवाद में बच्चों के अभिभावक आपस में उलझ गये और दोनों ओर से जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान मारपीट को छुड़ाने वाले मुहल्ले के पंकज कुमार सहित कई लोग भी मार खा गये। इसमें कई लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल महावीर साव के सर में 17 टांके लगे हैं, जबकि उसका पुत्र प्रिंस कुमार और उसकी पत्नी को भी चोट आई है। इन सबका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में महावीर साव ने सदर थाना में आवेदन देकर मनोज साव, रूपेश साव, बसंत कुमार, मनोहर आर्य, अजय राम राहुल कुमार, रवि कुमार चंद्रवंशी, राजू कुमार, सरयु राम, अमीत कमार, जीतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, भानु साव, विद्या सागर आर्य, पवन कुमार, बालेश्वर साव, कुलेश्वर साव, रिरज कुमार, जीतेंद्र कुमार को मारपीट का आर...