मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- कुढ़नी। किशुनपुर मधुबन गांव में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस कड़ी में 22 सितंबर जारी रामकथा का बुधवार को का समापन होगा। मणिकांत ठाकुर जी महाराज अपने प्रवचन में विवाह के बाद श्रीराम जी के चित्रकूट में वाल्मीकि जी के आश्रम में पहुंचने की कथा सोमवार को सुनाई। मंगलवार को भरत-राम संवाद की कथा सुन श्रोता भावुक हो गए। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित छोटू झा ने यज्ञ का शुभारंभ कराया। आयोजन में भाजपा के युवा मोर्चा युक्ति प्रमुख बुलबुल सिंह रुचि, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के जगत नारायण सिंह, पप्पू सिंह, लालबाबू सिंह, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार विनय सिंह, नरेंद्र सिंह, शंभू सिंह एवं सभी ग्रामीण बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...