पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर/पाटन, हिटी। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किशनपुर कस्बा में श्रृंगार दुकान के संचालक 29 वर्षीय गुलाम वारिस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार की शाम में दुकान बंद करने के बाद घर लौटने के क्रम में वह बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पाटन थाना क्षेत्र के खाम्ही रजहरा गांव निवासी गुलाम वारिस के शव का शुक्रवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच टीओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। किशुनपुर ओपी प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दुर्घटना स्थल से बाइक को जब्त करते हुए ओपी परिसर में पार्क कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम तक मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता मोहिउद्दीन अंस...