मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में भारी उछाल आया है। पंजाब का अटारी बॉर्डर बंद हो जाने से अफगान से ड्राई फ्रूट्स की आवक में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। नासिक में अंगूर और केरल में नारियल की फसल अच्छी नहीं होने से इन दोनों फसलों की कीमत में भी रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में किशमिश में 300 और अंजीर की कीमत में 400 रुपये का उछाल आया है। ईरानी खजूर की कीमत भी चढ़ी है। अटारी बॉर्डर से आनेवाला ड्राई फ्रूट्स हुआ महंगा कंपनीबाग में मेवा के थोक विक्रेता राहुल कुमार ने बताया कि अटारी बॉर्डर होकर अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स की आवक होती थी। अभी बॉर्डर बंद है, जिसका व्यापार पर व्यापाक असर पड़ा है। अन्य मार्गों से आने के कारण ट्रांसपोर्टिंग खर्च बढ़ गया है। नतीज...