रुद्रपुर, जुलाई 25 -- नानकमत्ता। मार्शल आर्ट्स को समर्पित प्रशिक्षण और समाज में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नानकमत्ता निवासी किशन सिंह चौहान को इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को मुंबई में समारोह के दौरान अवॉर्ड की घोषणा हुई। किशन सिंह चौहान ने युवाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में मार्शल आर्ट्स के माध्यम से फिटनेस, अनुशासन और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...