मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- राज्य सड़क निधि के तहत किशनी-रामनगर-विशुनगढ़ मार्ग का किमी एक से किमी. 10.275 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होगा। इसके लिए 1943.83 लाख रुपये की लागत से जुड़ा एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगेगी और बजट का आवंटन किया जाएगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान की ओर से इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री को मांग पत्र दिया गया था। लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर लोनिवि ने ये प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। किशनी-रामनगर-विशुनगढ़ जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होगा तो इस मार्ग से जुड़े इलाके के लोगों को बेहतर आवागमन का लाभ मिलने लगेगा। खास बात ये है कि मैनपुरी जनपद का ये प्रमुख मार्ग कांवड़ मार्ग के रूप में भी जाना जाता है। हजारों कांवड़िए और श्रद्ध...