मैनपुरी, जुलाई 19 -- किशनी। विधानसभा किशनी में कई सड़कें जर्जर और बदहाल स्थिति में है। मुख्यालय जाने वाली प्रमुख किशनी-मैनपुरी सड़क की हालत भी खस्ताहाल है। मार्ग जर्जर होने की शिकायत कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से की गई परंतु सुनवाई आज तक नहीं हो सकी। इन गड्ढों व जलभराव से भरे मार्ग पर आए दिन हादसे होते हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं परंतु मामले की सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों ने मार्ग निर्माण की मांग डीएम से की है। किशनी-मैनपुरी मार्ग के लिए एक सीधा मार्ग समान कटरा, चितायन, लेखराजपुर, कोठी और भांवत होते हुए गुजरता है। किशनी क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस मार्ग पर हर रोज आवागमन करते हैं। किशनी से मुख्यालय की दूरी लगभग 35 किमी. है। समान कटरा से नैगवां चौराहा के पास पिछले कई माह से सड़क खराब पड़ी है। यहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब ...