मैनपुरी, सितम्बर 27 -- किशनी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की किशनी ब्लॉक इकाई ने शुक्रवार को विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर टीईटी अनिवार्यता का विरोध जताया। ब्लॉक अध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया कि 15 अक्तूबर तक सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के त्रुटिपूर्ण आदेश के विरोध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने का अभियान चलाया गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। शिक्षक नेता अतुल कुमार शाक्य ने मांग की कि सरकार न्यायालय को अवगत कराए जिससे लाखों शिक्षकों में फैला भय समाप्त हो। ब्लॉक सह संरक्षक अवलेंद्र यादव ने कहा कि 23 अगस्त 2010 की एनसीटीई गाइडलाइन से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी थोपना घोर अन्याय है। संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह ने इसे काला कानून बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। शिक...