पीलीभीत, जुलाई 12 -- किशनी में सार्वजनिक निकास में पशु बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला को बांके से हमलाकर घायल कर दिया।तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनी निवासी विशाना देवी पत्नी नन्हेलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि गांव के दबंग निकास में पशु बांध देते हैं। जिसके कारण निकास में गंदगी बनी रहती है। कई बार पशु हमला कर देते हैं। पशुओं को बांधने का जब उसने विरोध किया तभी दबंगों ने बांके से प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। लोगों ने बमुश्किल बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के अमित कुमार, गंगा देई, डालचंद, मुन्ना लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...