मैनपुरी, अगस्त 11 -- भाजपा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन कस्बा किशनी में धूमधाम से किया गया। बारिश के दौरान युवाओं ने जोश दिखाया। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने देश के इतिहास पर बात की और आजादी हासिल करने के लिए जान देने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं की भीड़ प्रमुख बाजार से होकर निकली और रामनगर तिराहा पर पहुंची। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रीता घासीराम शाक्य, जिपं सदस्य राजेश खटीक, जिला मंत्री ओमजी दुबे, रामनरेश गुप्ता, नागेंद्र चौहान, रमाकांत मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान, आदेश गुप्ता, भरत गुप्ता, राजा दुबे, रवि गौर, बॉबी भदौरिया, सभासद राहुल गुप्ता, सुदीप चौहान, शिवानू चौहान, पवन भदौरिया, रोहित गौर, दीपू राठौर, राजू कश्यप, राहुल चौहान, राघव चौहान, राजू चौहान, जा...