मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- ब्लॉक किशनी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को बीएसए कार्यालय के पास भी एक और नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान करीब 50 जन्मांध अथवा विभिन्न नेत्र रोगों से पीड़ित बच्चों की आधुनिक मशीनों एवं कुशल चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। असिस्टेंट मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि संस्था के माध्यम से जन्मांध या गंभीर नेत्र रोगों से ग्रसित बच्चों की जांच कर उन्हें एनजीओ के सहयोग से दिल्ली बुलाया जाता है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जाता है। समय पर उचित इलाज मिलने पर जन्मांध बच्चों की आंखों में भी रोशनी लाई जा सकती है। उनक...