मैनपुरी, जून 12 -- कस्बा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी। मामले की शिकायत डीएम, एसपी से की गई तो तीन दिन पूर्व उन्होंने एसडीएम सहित पुलिस को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। प्रशासन ने भी व्यापारियों को दो दिन का समय दिया कि अतिक्रमण हटा लिया जाए। गुरुवार को टीम ने बुल्डोजर ले जाकर अतिक्रमण को हटाया और नालों पर दुकान रखे लोगों को जमकर हड़काया। कई स्थानों से नगर पंचायत कर्मियों ने सामान भी जब्त कर लिया। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। कस्बा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का सर्विस लेन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया था। कई बार दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया परंतु सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को तहसील पहुंचे डीएम, एसपी से इसकी शिकायत स्थानीय ...