मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- नगर स्थित कृषि मंडी में मंडी परिषद द्वारा कराए जा रहे दुकानों के निर्माण कार्य को लेकर आढ़तियों और मंडी परिषद के बीच उत्पन्न विवाद सोमवार को सुलझ गया। मंडी परिषद के डीडीसी पवन कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और आढ़तियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया, जिसके बाद रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो गया। आढ़तियों ने मंडी में आने वाले दोनों मार्गों की जर्जर स्थिति से भी अवगत कराया। आढ़तियों ने बताया कि मंडी परिषद द्वारा मंडी परिसर में 20 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन दुकानों के आगे चबूतरे के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ा जा रहा था। इससे माल लोडिंग, अनलोडिंग और दैनिक व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन समाधान न होने पर आढ़ति...