मैनपुरी, जून 15 -- भीषण गर्मी में रविवार की सुबह कस्बा क्षेत्र में बारिश हुई तो लोगों को राहत मिल गई। परंतु नवीन उप मंडी जाने वाले मार्ग का हाल बदहाल हो गया। मंडी में भी पानी भर जाने से आढ़तियों को नुकसान उठाना पड़ा। जलभराव के कारण आढ़त के बाहर रखा वारदाना, अनाज भीग गया। मंडी पहुंचने के लिए किसानों, आढ़तियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों ने डीएम से जर्जर मार्ग व मंडी बनवाने, उसमें टिनशेड चबूतरे की मांग की है। आढ़तियों ने बताया कि मंडी में पंजीकृत होने के बाद भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही है। तहसील के सामने से एक मार्ग मंडी तक आता है। इस मार्ग पर लोगों के आवास सहित मिनी स्टेडियम भी बना हुआ है। परंतु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को जर्जर मार्ग से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारि...