मैनपुरी, अगस्त 20 -- कलक्ट्रेट पर राजस्व न्यायालय को खत्म करने व आरओ कोर्ट में नए दावे न स्वीकार किए जाने पर कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक कार्य से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। कलक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने किशनी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से आंदोलन को गति देने का सहयोग मांगा था। इसी के तहत बुधवार को तहसील किशनी के अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर राजस्व न्यायालय को बंद करने के प्रकरण का विरोध किया। एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहे और मामले से संबंधित ज्ञापन एसडीएम गोपाल शर्मा, तहसीलदार घासीराम को दिया। इस मौके पर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, शिवकुमार शाक्य, सुमित शाक्य, उदयप्रताप यादव, योगेंद्र, उपदेश, रमाकांत दुबे, जीतू मिश्रा, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...