फतेहपुर, नवम्बर 9 -- फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास बने मोरंग डंप में तैनात सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक शनिवार की सुबह कमरे से चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बांदा के ख्वापा निवासी बबलू सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक शुक्रवार रात किराए के कमरे में बिस्तर के नीचे रखी थी। सुबह नींद खुलने पर बंदूक गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी जब हथियार नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्राभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...