सुपौल, नवम्बर 28 -- किशनपुर एक संवाददाता थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत स्थित टॉल प्लाजा के निकट से शराब का खेप ले जाते स्कॉर्पियो को किशनपुर पुलिस ने जप्त किया है। किशनपुर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉल प्लाजा के निकट भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। जहां तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से 24 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया। जिसमें प्रत्येक पेटी में 9 लीटर शराब मौजूद थी। जहां कुल 216 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 पीसी 8888 को टॉल प्लाजा पर लगी है। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। जि...