रामपुर, सितम्बर 7 -- सैफनी। शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। हमले में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित शमशाद पुत्र मदारी ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसके चाचा उमर अली बाइक से जा रहे थे। रास्ते में कीचड़ उछलकर महबूब पुत्र इमामी पर गिर गई। इसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते हालात बिगड़ गए। आरोप है कि नन्हे पुत्र अली हुसैन, रासिद पुत्र आले हसन, शेर अली पुत्र चिराग अली और अनीस पुत्र शौकत अपने साथियों संग लाठी-डंडे और तमंचे लेकर मौके पर पहुंच गए और पीड़ित पक्ष पर हमला बोल दिया। आ...