लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- दुधवा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी को पहुंचे सैलानियों को दुधवा व किशनपुर में सैलानियों को जमकर बाघों की साइटिंग हो रही है। सत्र के शुभारंभ के बाद से लगातार सैलानियों को बाघ के दीदार हो रहे हैं। सोमवार की सुबह जंगल पहुंचे सैलानियों को एक साथ तीन बाघ दिखाई दिए। एक साथ तीन बाघों को देख सैलानी रोमांचित हो उठे। बता दें कि एक नवम्बर से सैलानियों के लिए दुधवा के द्वार खोल दिए गए थे। दूसरे ही दिन लखनऊ व दिल्ली से पहुंचे सैलानियों को किशनपुर व दुधवा में बाघ के दीदार हुए थे। किशनपुर पहुंचे सैलानियों को बाघ दिखाई दे रहा है। सोमवार को सैलानियों को एक साथ तीन बाघ दिखाई दिए। बाघ को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। सभी लोगों ने बाघ दिखने के नजारे को अपने कैमरों में कैद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...