सुपौल, जुलाई 6 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक वद्यिालय किशनपुर मैदान परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के एचएम डॉ राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। खेल संयोजक के रूप में अर्जुन कुमार चौधरी और व्यवस्था की देखरख सुमन सौरभ पूरी तरह से मुस्तैद थे। इस अवसर पर प्रखंड के सभी सोलह सीआरसी के प्रथम स्थान पर चयनित बच्चों ने भाग लिया। लंबी कूद के अंडर 14 में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कमलादहा स्कूल से साक्षी, द्वितीय स्थान मेहसीमर स्कूल की मोनिका तथा तृतीय स्थान कुमारगंज की दृष्टि ने हासिल की। वहीं लंबी कूद अंडर 14 के बालक वर्ग में प्रथम स्थान मेहसीमर के अबुलेश, द्वितीय स्थान आनंद तथा तृतीय स्थान गौरव ने हासिल किया। 600 मीटर की दौड़ में अंडर 14 की बालिक...